पानी के तेज बहाव में बह गए 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभे

पानी के तेज बहाव में बह गए 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभे

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 20 अगस्त : 

बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से हमीरपुर जिला में कई जगह से नुकसान की सूचनाएं मिली है। इसी कड़ी में पानी के तेज बहाव में 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभे बह गए और विद्युत सप्लाई  बाधित हो गई।  तेज बारिश में विद्युत उपमंडल  कक्कड़ का स्टाफ   सप्लाई को रिस्टोर करने में लगा हुआ है। इस महत्वपूर्ण विद्युत लाइन को चालू करने के लिए  विद्युत उपमंडल कक्कड़ की पूरी टीम एसडीओ अंकज गुप्ता की देखरेख में स्पॉट पर दिखी। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता जगदीश सकलानी, तथा कक्कड़ सेक्शन का पूरा फील्ड स्टाफ खराब मौसम की परवाह किए बिना बिजली की बहाली के लिए  तत्पर दिखा। एसडीओ अंकज गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश से 33 केवी जाखू कक्कड़ विद्युत लाइन के खंभों को नुकसान पहुंचा था जिन्हें कड़ी मशक्कत से ठीक करने के लिए पूरी टीम फील्ड तैनात है।

Box उधर सुजानपुर संधोल मुख्य मार्ग पर बारिश से जनजीवन अस्त् व्यस्त है मुख्य मार्ग जाखू बजाहर के पास पानी का भारी सैलाब आने के चलते कुछ गाड़ियां फस गई जिसके बाद रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला गया विभागीय एसडीओ संसार ठाकुर ने बताया पानी का तेज बहाव मुख्य सड़क पर आ गया था जिसके चलते कुछ देरी के लिए वाहन आवाजाही प्रभावित हुई थी वर्तमान में मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था शुरू कर दी है।