महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी द्वारा विश्व छात्र दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता....15 अक्तूबर को

महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी द्वारा विश्व छात्र दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता....15 अक्तूबर  को

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 11 अक्तूबर  
डॉo यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ ने फैसला लिया कि 15 ऑक्टूबर 2023 को  महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी  के द्वारा साई हाल  रानीताल नाहन में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

छात्रों में सार्वजनिक रूप से बोलने की क्षमता विकसित करने और मानवीय मूल्यों को विकसित करने के लिए "विश्व छात्र दिवस" ​​ 15 ऑक्टूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय नाहन में देश के 11वें राष्ट्रपति, छात्रों के प्रिय डॉ अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व के बारे में अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता करवाएगा । 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रोफेसर अमर सिँह चौहान ने जिला सिरमौर के सभी महाविद्यालयों से आग्रह किया कि वे इसमें बढ़ -चढ़ कर भाग लें।मीडिया प्रभारी डॉ आई डी राही ने बताया कि यह प्रतियोगिता साई हाल नाहन  15 ऑक्टूबर रविवार के दिन में ठीक 10:00 बजे से शुरू होंगी। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य प्रोफेसर सुदेश शर्मा,प्रोफेसर देवेंद्र कुमार,प्रोफेसर भूमिका, डॉ अनूप, डॉ रवि कांत, डॉ वीना राठौर, डॉ प्रियंका वर्मा से सम्पर्क करें।