सांसद व भाजपा उम्मीदवार का सिरमौर में प्रचार अभियान जारी, आज सुरेश कश्यप ने पावँटा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन भी किया प्रचार
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अप्रैल :
शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुरेश कश्यप का सिरमौर जिला में तूफानी प्रचार जारी है। सुरेश कश्यप आज सिरमौर दौरे के तीसरी दिन भी पांवटा साहब विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
सुरेश कश्यप ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पांवटा साहिब विधानसभा के टोरू भेला से की यहां पहुंचने पर भाजपा उम्मीदवार का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
इस दौरान अपने सम्बोधन में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में एक बड़ा परिवर्तन आया है और मौजूदा समय में चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में दिख रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्य है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अबकी बार 400 पर का जो लक्ष्य रखा गया है वह हासिल होगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत शक्तिशाली राष्ट्र बनकर सामने आया है और 2027 तक देश की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर भारत सामने आए यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में गत लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिला था और इस बार बहुमत का आंकड़ा बढ़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर की जान से मेहनत करने की अपील की।