अक्स न्यूज लाइन केलांग 26 सितम्बर :
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में लघु बचत के विस्तार के लिए तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।यह उद्गार उदयपुर उप मंडल में राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकर बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने एक दिवसीय जागरूकता शिविर के दौरान अध्यक्षता करते हुए कहे।
उन्होंने ने कहा की राष्ट्रीय बचत आन्दोलन को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाना तथा जन साधारण को बचत के महत्व के बारे में जागरूक करके अपनी आमदनी से कुछ न कुछ बचत करने की आदत को बनाने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में बचत की भावना उत्पन्न करके प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता सुनिश्चित बनाना ही मुख्य ध्येय है । इसके प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक जागरुक कर स्मॉल सेविंग योजना से जोड़ना है इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री की कुशल नेतृत्व में कई मजबूत पग उठाए जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने यह भी कहा कि लघु बचत को लेकर कहा कि महिला ऐजेण्ट्स को कमीशन के तौर पर 4 प्रतिशत तथा पुरुष एजेंट्स को एक प्रतिशत की दर से कमीशन दिया जा रहा । उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि महिलाओं की सहभागिता को और बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एजेंट की कमीशन को बढ़ाने का मामला प्रदेश सरकार से भी उठाया जाएगा
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि लाहौल स्पीति में महिलाओं की आर्थिकी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए महिलाओं के उत्पादों को विक्रय केंद्र हेतु स्मॉल सेविंग शॉप्स का उप मंडल व जिला स्तर पर भी निर्माण करवाया जाएगा तथा जिला में बचत भवन व गेस्ट हाउस के लिए भूमि की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकारी समय रहते उचित कदम उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला के केलांग व स्पीति उपमंडल स्तर पर भी जागरूकता शिविर के माध्यम से स्मॉल सेविंग स्कीम्स के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा गा।
एसडीएम उदयपुर केशव राम ने मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ का स्वागत किया।
उदयपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर द्वारा लघु बचत योजना के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जागरूकता शिविर में जन प्रतिनिधि और लघु बचत से जुड़े एजेंट भी शामिल रहे।