कृषि विज्ञान केंद्र की अत्याधुनिक स्वचालित मौसम वेधशाला का दौरा किया
नाहन,3 जुलाई : सांई इटरनल फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक राजकुमार वर्मा ने अपनी संस्था के निदेशक बहादुर सिंह चौहान व संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कियाौर केंद्र द्वारा किसानों की उन्नति हेतू किए जा रहे कार्यों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।
डा. सौरव शर्मा ने सभी सदस्यों को विभिन्न उन्नत कृषि तकनीकों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों ने भारत सरकार के भू.विज्ञान मंत्रालय, विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित की गई अत्याधुनिक स्वचालित मौसम वेधशाला जिससे मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता का दौरा किया । इससे जिला के हजारों किसानों को समय पूर्व ही मौसम के पूर्वानुमान के विषय में सूचना प्रदान की जाती है।
उन्नत किस्मों के बीज उत्पादन एवं फसल प्रदर्शनों का निरीक्षण किया। सांई इटरनल फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने केंद्र द्वारा किसानों के कल्याण के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किसान कल्याण हेतू कार्य किए जाने को ले कर संयुक्त प्रयास किए जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।