नाहन: रानीताल रोड़ पर डंपरों द्वारा बिल्डिंग मेट्रियल उतारने से लग रहा जाम, नप ने चुप्पी साधी, ईओ से की फरियाद....

नाहन: रानीताल रोड़ पर डंपरों द्वारा बिल्डिंग मेट्रियल उतारने से लग रहा जाम, नप ने चुप्पी साधी, ईओ से की फरियाद....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 दिसम्बर : 

शहर के ऐतिहासिक रानीताल के साथ रोड़ पर लंबे अरसे से डंपरों द्वारा तीखे मोड़ पर भवन निर्माण के बिल्डिंग मेट्रियल उतारने से जाम लग रहा है। आरोप है कि आसपास के लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद नप ने चुप्पी साध रखी है।  स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद के कार्यकारी को इस बाबत शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक स्थिति टस से मस नहीं हुईं हैं।

 आरोप है कि रानीताल के प्रमुख गेट नजदीक एसपी सिरमौर के सरकारी निवास के साथ से अंदर जारी सड़क पर सालों से सड़क के आधे हिस्से पर हो अवैध पार्किंग हो रही है पहले से जाम लगा रहा था लेकिन अब।बिल्डिंग मैटीरियल सड़क डालने से स्थिति बिगड़ी है।

 ईओ की शिकायत में कहा गया है कि सड़क मेटीरियल पड़े रहने से मुश्किल आ रही है सड़क लंबे समय के लिए ब्लॉक हो जाती है। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें बिल्डिंग मेटीरियल उतारने से कोई एतराज नहीं है इतना अनुरोध है मेटीरियल छोटी गाड़ियों में आये ताकि रोड़ ब्लॉक न हो और जल्दी से रोड़ क्लियर हो जाए