नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल ने बढ़ाई बच्चों की रौनक, अभिभावक हुए मुग्ध

नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल ने बढ़ाई बच्चों की रौनक, अभिभावक हुए मुग्ध

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 दिसम्बर : 

अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। विद्यालय परिसर रंग–बिरंगी सजावट, आकर्षक रोशनी और क्रिसमस की थीम से सजाकर एक उत्सवमय माहौल तैयार किया गया, जिसने बच्चों और अभिभावकों — दोनों का मन मोह लिया।

किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज, परियों तथा पारंपरिक पहाड़ी पोशाकों में विशेष रूप से आकर्षक दिखाई दे रहे थे। उनकी प्यारी मुस्कान और मनमोहक अंदाज़ ने कार्यक्रम में खुशियों की एक अलग ही चमक बिखेर दी। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए फन गेम्स, डांस-पार्टी और जिंगल बेल्स डांस जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेल्फी कॉर्नर पर अभिभावकों और बच्चों ने यादगार पलों को कैमरे में कैद किया।

कक्षा एक से पांचवीं के छात्रों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम स्थल पर जलपान की उचित व्यवस्था भी की गई थी, जिसका अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया और इसकी सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या श्रीमती दविंदर के. साहनी ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य छात्रों में सभी धर्मों के प्रति सम्मान, एकता और सद्भाव की भावना विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार एवं जागरूक वैश्विक नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा, “सभी धर्म मानवता और एकजुटता के मूल्य सिखाते हैं, और विद्यालय इन्हीं मूल्यों को छात्रों में विकसित करने का प्रयास करता है।”

इस अवसर पर श्रीमती दविंदर के. साहनी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ को आगामी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में खुशियाँ, स्वास्थ्य और नई ऊर्जा लेकर आए।

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती देने के साथ-साथ छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हों।