नाहन: एमसी पार्किंग में चिट्टे का सेवन कर रही एक महिला व युवक धरा,6.56 ग्राम चिट्टा बरामद, पांवटा में एफआईआर दर्ज.
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 दिसम्बर :
पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब की एमसी पार्किंग के बेसमेंट में चिट्टे का सेवन कर रही एक विवाहित महिला व एक व्यक्ति को अचानक दबिश देकर धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे 6.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पांवटा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अदालत ने आज दोनों आरोपियों को 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि Special Detection team पांवटा साहिब की टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम रेखा पत्नी साहिल निवासी मकान न0 78 वार्ड न0 7 वालमिकी बस्ती पांवटा साहिब व एक व्यक्ति जिसका नाम अमन पुत्र श्री विजय कुमार निवासी वार्ड न0 7 बालमिकी बस्ती पांवटा साहिब जिला सिरमौर ,पांवटा साहिब मे MC पार्किंग की बेसमेन्ट मे स्मैक सेवन कर रहे है ।
एसपी ने बताया कि सूचना थी कि आरोपियों के पास भारी मात्रा मे स्मैक उपलब्ध है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए MC पार्किंग पांवटा साहिब के बेसमेन्ट के मैन हॉल के अन्दर वाले कमरे में दबिश दी। एसपी ने बताया कि रेखा व अमन के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 6.56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने आरोपियों को 30 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।




