नाहन पहुंची टीम ने भूस्खलन और भूमि धंसाव के स्थलों को चिन्हित करके भेजा प्रशासन को  

नाहन पहुंची टीम ने भूस्खलन और भूमि धंसाव के स्थलों को चिन्हित करके भेजा प्रशासन को  
अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 मई : 
हाल ही में गत वर्ष जिला सिरमौर में मानसून ऋतु -2023 में विभिन्न स्थलों पर बादल फटने, भूस्खलन और भूमि धंसाव के मामले संज्ञान में आए थे। जिससे कि जान-माल एवं पर्यावरण को भारी नुकसान सहना पड़ा था।
अतः जिला प्रशासन द्वारा समस्त उप-मंडलों से इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई तथा जिसमें की समस्त अप मंडलों द्वारा लगभग 22 ऐसे भूस्खलन और भूमि धंसाव के स्थलों को चिन्हित करके प्रशासन को भेजा। इसी संदर्भ में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की उत्तराखंड से मुख्य वैज्ञानिक एवं आचार्य डॉक्टर डी. बी कानूनगो व उनकी वैज्ञानिक टीम जिला सिरमौर में एक सप्ताह के लिए पहुंच चुकी है। इस टीम द्वारा समस्त उपमंडलों पर चिन्हित इन अति संवेदनशील स्थलों की प्रारंभिक अध्ययन व सर्वेक्षण कार्य किया जाना है ताकि इन स्थलों व उनके आसपास बसी हुई जन आबादी की भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त जिला के उपमंडल पांवटा साहिब, कफोटा व पच्छाद में चिन्हित स्थलों का सर्वेक्षण व प्रारंभिक अध्ययन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 
इन अति संवेदनशील चिन्हित स्थलों का उपमंडल बार ब्योरा निम्न है: 
उप मंडल नाहन- 
(1). ग्राम पंचायत नेहली धीड़ा के अंतर्गत ग्राम मलगांव
(2). ग्राम जरग, पंचायत, जरग
(3). ग्राम अगड़ीवाला, ग्राम पंचायत, मातर
(4). ग्राम तिरमाली दयार, ग्राम     पंचायत, बिड़ला
उप मंडल-पच्छाद-
(1). ग्राम पंचायत नैना टिक्कर (ग्राम मझगांव शामलाटी) के अंतर्गत थलपा
(2). ग्राम पंचायत नेरी नवां के अंतर्गत भ्रमण स्थल लाना रौना
(3). ग्राम पंचायत नेरी नवां के अंतर्गत भ्रमण स्थल चुन्नार
उप मंडल-राजगढ़-
(1). ग्राम पंचायत शलाणा के अंतर्गत शलाणा के पास स्थल
(2). ग्राम पंचायत, कोटला बंगी के अंतर्गत शलेच कांची
(3). ग्राम पंचायत, कोठिया झाझर (ग्राम कोट-धनगेर) के अंतर्गत कोट के पास एक स्थान का दौरा
(4). खैरी-ग्राम पंचायत, डिम्बर के अंतर्गत ढांक (खैरी के पास)
उपमंडल- शिलाई-
(1). ग्राम पंचायत, मिल्लाह के अंतर्गत आने वाला स्थल गनाली
(2). बिंदोली निकट गुमराह (सोलन-मीनस रोड) के अंतर्गत ग्राम पंचायत, अजरोली
उप मंडल-संगडाह-
(1). ग्राम पंचायत, रजाना के  अंतर्गत स्थल उंगरकांडो
(2). ग्राम पंचायत, बौनाल काकोग के अंतर्गत स्थल बौनाल
(3). ग्राम पंचायत, सांगना के अंतर्गत भ्रमण स्थल गट्टा मंडवाच
(4). ग्राम पंचायत भुजौंद के अंतर्गत स्थल हरलोग
(5). ग्राम पंचायत चारना के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास एक स्थान का दौरा समीप चारना.
उप मंडल-कफोटा-
(1). ग्राम पंचायत, भजोन के अंतर्गत बाग हाबरा के पास स्थल
(2). ग्राम पंचायत, चांदनी के अंतर्गत अंबोन और जंदनिया गांव
उप मंडल, पांवटा साहिब-
(1). कच्ची ढांग (एनएच-707) ग्राम पंचायत मुगलावाला-करतारपुर के अंतर्गत ग्राम सिरमौरी ताल।
(2). ग्राम पंचायत बानो के अंतर्गत ग्राम खतवार में स्थल का अवलोकन करना।
अतः वर्तमान जानकारी अनुसार टीम द्वारा जिला के समस्त चिन्हित स्थलों का सर्वेक्षण एवं प्रारंभिक अध्ययन इस सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।