लोक सेवा आयोग अध्यक्ष एंव 3 सदस्यों की विवादपूर्ण नियुक्ति एंव आदेश निरस्त करने पर सवाल उठाए

लोक सेवा आयोग  अध्यक्ष एंव 3 सदस्यों की विवादपूर्ण नियुक्ति एंव आदेश निरस्त करने पर सवाल उठाए

नाहन, 21 अगस्त  :हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एंव 3 अन्य सदस्यों की विवादपूर्ण नियुक्ति एंव आदेश निरस्त किए जाने के  मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच विरोध जताया है।  हाल ही में   सरकार द्वारा इस बारे में आदेश जारी किए गए थे। मंच के संयोजक आशीष कुमार ने सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि  अध्यक्ष पद हेतु डा. रचना गुप्ता, अन्य तीन सदस्यों में सर्व राकेश शर्मा, ओ पी शर्मा तथा राजेश शर्मा चयनित किए गए थे। इस विषय बारे दलित शोषण मुक्ति मंच सरकार से ये जानना चाहता है कि क्या आयोग में किसी अध्यक्ष अथवा सदस्य के पद हेतु उन्हे कोई भी अनुसूचित जाति, अथवा अनुसूचित जनजाति से संबद्ध कोई योग्य और विद्वान व्यक्ति नजर नहीं आया था।  जबकि लगभग 49.5 प्रतिशत सरकारी पद अनुसूचित जाति,जनजाति एवम अन्य पिछड़ा वर्ग से भरे जाते हैं।

प्रथम एंव द्वितीय श्रेणी के पदों को भरने के लिए विभागीय पदोन्नतियों हेतु विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया भी आयोग के माध्यम से की जाती है जिसमे पदोन्नतियों में रोस्टर सिस्टम लागू होता है। अत: सरकार से पुरजोर मांग है कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग जो कि एक स्वायत संस्था है। नियमों के अनुरूप चयन प्रक्रिया अपनाई जाए। आशीष कुमार ने अनुसूचित जाति एंव जनजाति से संबंध रखने वाले योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष अथवा सदस्य के रूप में चयन प्रक्रिया में स्थान दिया जाए। ताकि अनुसूचित जाति, जनजाति से संबद्ध  आवेदकों अथवा प्रतियोगियों, कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर पाए।