कांग्रेस बीजेपी एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू : ऋतुराज

कांग्रेस बीजेपी एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू : ऋतुराज

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 अगस्त : 
आज आम आदमी पार्टी (आप) हिमाचल प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला  कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन जिला सिरमौर( नाहन) में पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी ऋतुराज गोविंद झा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पार्टी के हिमाचल के राज्य प्रभारी- ऋतुराज गोविन्द झा सह-प्रभारी विजय फुलारा , अध्यक्ष सुरजीत सिंह तथा जिला सिरमौर के  सैकड़ों कार्यकता के साथ  20 केंद्रीय प्रदेश टीम  कार्यकर्ता भी  विशेष तौर पर उपस्थित रहे।जो संगठन को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस संवाद सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करना, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और प्रदेश में पार्टी  का संगठन विस्तार एवं  अधिक गहरा करने के लिए रणनीति तैयार करना था।
सम्मेलन शुरू करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव साझा किए, जिस पर केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से विचार किया।


प्रभारी ऋतुराज गोविंद झा ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया।  सह-प्रभारी श्री विजय फुलारा ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने तथा आगामी पंचायती चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। सम्मेलन के समापन समारोह पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली में दो बार रहे विधायक व वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हिमाचल प्रभारी ऋतुराज गोविन्द झा ने कहा कि एक आंतरिक सर्वे  की रिपोर्ट के अनुसार 80% जनता प्रदेश में आप सरकार चाहती है, प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी दोनों एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू है तथा दोनों प्रदेश में लूट की राजनीति करते हैं इसी लूट की राजनीति करने पर समझौता और लूट प्रेम की राजनीति को आम आदमी पार्टी प्रदेश में खत्म करेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी बहुत जल्दी प्रदेश स्तर पर कांग्रेस की न पूरा होने वाली गारंटियों के खिलाफ जन आंदोलन करेगी तथा 2027 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में काम की राजनीति की विचारधारा वाली  सरकार बनाएगी । यह जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रदेश में पार्टी की उपस्थिति को और अधिक मजबूत करने में सहायक होगा।यह जिला संवाद सम्मेलन जिला सिरमौर सिरमौर  जिला सचिव  साधना बर्मन द्वारा  आयोजित किया तथा  इसमें लोकसभा से सचिव पंकज सोहल ,प्रवक्ता दलीप आजाद, तथा जिला कार्यकारणी सदस्य हबीबुल रहमान , विनोद भटनागर , के.ऐश वालिया तथा  भीम सिंह एवं  समस्त  पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता  इस सम्मेलन में शामिल हुए।