वरिष्ठ अधिकारियों ने किया भोरंज के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
अक्स न्यूज9लाइन -- हमीरपुर, 11 अप्रैल 2023
भोरंज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भोरंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य भी एक अप्रैल की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता सूची पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राखिल काहलों और भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रªीकरण अधिकारी एवं एसडीएम संजय कुमार ने आज क्षेत्र के कुल 9 मतदान केंद्रों क्रमशः 18-परोल 1, 19- परोल 2, 37-तरक्वाड़ी 1, 38- तरक्वाड़ी 2, 62- नगरोटा 1, 63- नगरोटा 2, 64-सौटा, 66-भरेड़ी 1 एवं 67- भरेड़ी 2 का व्यापक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य की जांच पड़ताल की तथा प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को यह निर्देश भी दिया कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मतदाता सूची पर्यवेक्षक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) ने उपरोक्त सभी मतदान केन्द्रों के भवन का निरीक्षण भी किया।