ढारा गिरने से ,,,,,नेपाली मूल के तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत ,,,,,

ढारा गिरने से ,,,,,नेपाली मूल के तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत ,,,,,

अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 10 जुलाई - 2023
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं ठियोग उपमंडल के पल्लवी गांव में एक ढारा भरभराकर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर नेपाली मूल के तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें दंपति और उनका बेटा शामिल है, ये सभी मजदूरी करते थे। 
हादसा सोमवार सुबह 10 बजे के करीब पेश आया है।  राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी टीमों में मलबा हटाकर तीनों शवों को निकाला गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। 
मृतकों की पहचान वीर बहादुर (52), देवदासी (48) पत्नी वीर बहादुर व बेटे मोहन बहादुर (27) के तौर पर हुई है। उल्लेखनीय हो कि शिमला में बीते दो दिनों में भूस्खलन की वजह से 10 लोगों की जान जा चुकी है। 
रविवार को ठियोग व शिमला शहर में भूस्खलन से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। इन घटनाओं में मां-बेटे व दादी-पोती की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार तड़के कुमासेन के कोटगढ़ में एक मकान के ढहने से दंपति व उनके 11 वर्षीय बेटे की मौत हुई थी। लगतार हो रही बारिश की तबाही ने लोगों को कभी न भरने वाले जख्म दे दिए है।