मुख्यमंत्री बोले बारिश से हुए नुकसान को लेकर सरकार गंभीर -भारी बारिश से 15 लोगों की मौत 8 लोग लापता
नाहन, 20 अगस्त (साथी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्किट हाऊ स नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शनिवार को मंडी में बरसात से हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। एक ही परिवार के आठ लोग है। अभी नुकसान का आंकलन कर जल्द विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि स्कूल बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन पर छोड़ा गया है। आज बारिश से अभी तक भारी नुकसान हुआ है। आठ लोग अभी भी लापता है।