सीएमओ ने दिलाई कुष्ठ रोग को जड से मिटाने की शपथ, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 30 जनवरी :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ0 प्रवीण कुमार ने की। इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व प्रशिक्षु नर्सों ने 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर कुष्ठ रोग को जड से मिटाने की शपथ भी दिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएगे और अभियान के रूप में इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों और निवारण तथा समाज में इस रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नर्सिग की छात्राओं ने रैली निकाली जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की भांति एक इलाज योग्य बीमारी है। यह रोग एक ऐसा रोग है जो माईकोवैक्टीरियम लैपरी के कारण होता है लेकिन यह खांसने छींकने व लम्बे समय तक संक्रामक रोगी के साथ रहने से फैलता है। इसके कारण व्यक्ति के शरीर में त्वचा पर हल्के पीले रंग के दाग, तांबे रंग के दाग, जिनमें छूने पर चेतना का एहसास न हों, शरीर के किसी भाग में नसों का मोटा होना, हाथों की उंगलियों की पकड कम होना, आंखों की पलकों का बन्द न होना, भोहों के बालों का कम होना, शरीर के घावों का लम्बे समय तक ठीक न होना आदि।
उन्होंने कहा कि सत्य की राह पर चलते हुए जीवन में नेक काम करते रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व नर्सिग प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि महात्मा गांधी ने कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों की बिना किसी भेदभाव से सेवा की और समाज में प्रेरणा स्रोत बनें। इस क्षेत्र में विनोवा भावे, मदर टेरेसा आदि विभूतियों ने भी पूर्ण रुप से बढ-चढकर कार्य किया और यह सिखाया कि इस रोग से पीड़ित मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए और समाज में उन्हे बराबर का दर्जा प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग साध्य रोग है इसका पूर्ण इलाज करने से मरीज पूर्ण रुप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है। जितना जल्दी हो जांच कराकर समय पर इलाज करवाकर इससे बचा जा सकता है। इस अवसर पर नर्सिग छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।