हाई कोर्ट अब 17 जुलाई को करेगा सुनवाई.....बनकला- रखनी सड़क मार्ग विवाद पर

हाई कोर्ट अब 17 जुलाई को करेगा सुनवाई.....बनकला- रखनी सड़क मार्ग विवाद पर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 जुलाई  :

नाहन विधानसभा क्षेत्र तहत आने वाली बनकला - रखनी सड़क को बन्द कर दिये जाने से उपजे विवाद के मामले में अबहाई कोर्ट कल 17 जुलाई को सुनवाई करेगा।

इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि हाई कोर्ट ने इस मामले में अन्य ग्रामीणों को एक पक्ष मान लिया है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने भी हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी कि  इस मामले में भी उनको भी पार्टी बनाया जाए।

इससे पहले सड़क विवाद लोक निर्माण विभाग व सड़क बन्द कर देने वाले भुमि मालिकों के बीच हाई कोर्ट में गया था।
 कल हाई कोर्ट में लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी भी पेश होकर पक्ष रखेंगे।

इस मामले में सड़क बन्द करने के बाद कोर्ट ने स्टे देकर 16 जुलाई को सुनवाई के आदेश दिए थे।आज हाई कोर्ट ने 17 जुलाई को सुनवाई के आदेश दिए है।