अक्स न्यूज लाइन मंडी 31 मई :
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी विधानसभा के मतदान केन्द्र खलियार-2, सुहड़ा-2 और पड्डल-2 मतदान केन्द्रोें के लिए महिला कर्मियों के दो दल और एक दिव्यांग मतदान कर्मियों का दल रवाना कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि खलियार-2 का मतदान केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय खलियार, सुहड़ा-2 मतदान केन्द्र ब्वायज स्कूल मंडी और पड्डल-2 मतदान केन्द्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित किया गया है। खलियार-2 और सुहड़ा-2 मतदान केन्द्र में महिला मतदान कर्मी डयूटी देंगे जबकि दिव्यांग मतदान कर्मियों का दल पड्डल -2 मतदान केन्द्र आईटीआई मंडी में चुनाव डयूटी देगा। उन्होंने बताया कि इन तीन दलों के रवाना होने के बाद मंडी विधानसभा के सभी 117 पोलिंग स्टेशनों के मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गए है