जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने शिलाई, संगड़ाह और तरुवाला में जांची स्ट्रांग रूम की व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने शिलाई, संगड़ाह और तरुवाला में जांची स्ट्रांग रूम की व्यवस्था

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 25 फरवरी 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत  राजकीय महाविद्यालय शिलाई, राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह और राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
  उन्होंने बताया  कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान इन स्ट्रांग रूम में मतदान के उपरांत इवीएम मशीनों को रिसीव कर यहां रखा जायेगा और उसके उपरांत मतगणना के लिए निर्धारित स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन तक पूरी सुरक्षा के साथ ले जाया जायेगा।
   जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा और दूसरी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जानकारी भी हासिल की।
  उपायुक्त ने इस अवसर पर संबंधित एसडीएम, पुलिस अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाये।
   इस अवसर पर एस.डी.एम. पोंटा साहिब गुंजीत चीमा, एस.डी.एम.शिलाई सुरेंदर मोहन, एस.डी.एम संगड़ाह सुनील कुमार कायथ के अलावा पुलिस व  अन्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
  0.0