अक्स न्यूज लाइन सोलन 31 मई :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन जिला में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए जा रहे आरोप तथ्यों से परे एवं आधारहीन हैं और प्रशासन पूरी तत्परता के साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज सोलन शहर में राजनीतिक दलों के झंडे एवं बैनर इत्यादि सार्वजनिक संपत्ति पर तथा अनाधिकृत रूप से लगाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी सोलन के माध्यम से कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी को नोटिस जारी कर तीन घंटों के भीतर अनाधिकृत रूप से व सार्वजनिक संपत्ति पर लगाई गई सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए। उड़न दस्तों तथा नगर निगम सोलन के माध्यम से सार्वजनिक संपत्ति एवं अनाधिकृत रूप से लगाई गई प्रचार सामग्री त्वरित व समयबद्ध ढंग से हटा दी गई। उन्होंने कहा कि गत दिवस शहर की नई वेंडर मार्केट की छत पर से भी राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाई गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आज सोलन में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाने के लिए पूर्व में आवेदन किया गया था और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों एवं नियमों के अनुसार उन्हें निर्धारित स्थलों पर होर्डिंग व झंडे इत्यादि लगाने की अनुमतियां जारी की गई थीं। रोड शो समाप्त होने के उपरांत भी नियमानुसार झंडे एवं बैनर इत्यादि उतरवाने की कार्रवाई की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्ष ढंग से अपना कार्य कर रहे हैं। विभिन्न उड़न दस्तों, सी-विजिल एप व अन्य माध्यमों से आदर्श आचार संहिता की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने में सभी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।