नाहन: सड़क में केरी बैग लिया खड़ा था, पुलिस ने पकड़ीं 52 ग्राम चरस...पांवटा में एफआईआर दर्ज

नाहन: सड़क में केरी बैग लिया खड़ा था, पुलिस ने पकड़ीं 52 ग्राम चरस...पांवटा में एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन  10 नवंबर : 
  पांवटा साहिब में सड़क पर एक दुकान के बहार खड़े व्यक्ति के कब्जे  पुलिस से शक के आधार पर उसके केरी बैग से 52 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि  पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान  राजपुर बाजार में एक दुकान के पास सडक किनारे खडे एक व्यक्ति को शक के आधार पर  उसकी तालशी ली गई।

एसपी ने बताया कि आरोपी रजत शर्मा पुत्र श्री खतरी राम निवासी गांव बनौर त0 पांवटा साहिब अपने दाहिन दाहिने हाथ मे उठाऐ कैरी बैग अन्दर एक पोलीथीन लिफाफा के अन्दर बतीनुमा काले रंग का पदार्थ चरस कुल वजन 52 ग्राम बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।