पुलिस ने शक्तिपीठों की बढ़ाई सुरक्षा, खालिस्तानी नारों के के बाद सूबे में हाई अलर्ट...
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 30 नवम्बर
सूबे हाल ही में खालिस्तानी नारे लिखे जाने की घटना के बाद हाई अलर्ट जारी करने के अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने और भीड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश जारी किए है। ऊना जिला में माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले है।
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को विशेष सुरक्षा इकाइयों को तैयार रखने को कहा है। हालात को देखते हुए हाई अलर्ट और सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश जारी किए है।
ऊना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस एक वीडियो क्लिप की भी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों की पहचान की गई है।