बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 26 अप्रैल : 

तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत दाड़ला में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया।

 कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। उन्हें स्वतंत्र एवं निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर अपने विवेक के अनुसार ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने यह जानकारी दी।

 इस अवसर पर मतदाताओं को यह भी बताया गया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदान सुलभ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। घर से ही मतदान की सुविधा प्राप्त करने के लिए इन्हें फार्म-12डी पर आवेदन करना होगा। अगर ये मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करना चाहते हैं तो वहां पर भी उन्हें विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।