फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 मई को-आर.के. गौतम

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 मई को-आर.के. गौतम

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 2 अप्रैल  2023
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 55-पच्छाद (अ.जा.), 56-नाहन, 57 श्री रेणुकाजी (अ.जा.), 58-पांवटा साहिब, व 59-शिलाई  में    प्रथम अप्रैल, 2023 फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
 उन्होने बताया कि 05 अप्रैल, 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। दावे व आक्षेप 05 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सभी मतदान केन्द्रों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों मे प्रस्तुत किए जा सकेगे। सभी मतदान केन्द्रों पर 8, 9, 15 व 16 अप्रैल को विशेष अभियान की तिथियां रहेगी। दावे अथवा आक्षेपों का निपटारा 28 अप्रैल, 2023 से किया जाएगा जबकि 10 मई 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।  
उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लि निर्वाचन विभाग के निशुल्क टेलीफोन सेवा 1950 पर सम्पर्क कर सकता है अथवा भारत निर्वाचन आयोग के  www.nvsp.in     पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 05 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 तक की अवधि में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां संबंधित मतदान केंद्रों पर निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र नागरिकों से फार्म-6, मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए फार्म 7 और 8 भी उपलब्ध रहेगे।  इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवा मंडलों से आह्वान किया कि वे  इस अवधि के दौरान प्रारूप  में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ।