आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं भर्ती में आय की सीमा 50000 की जाए

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं भर्ती में आय की सीमा 50000 की जाए

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 2 अप्रैल  2023
 जिला सिमौर में कई योजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और साहियकाओं की भर्ती प्रक्रियां के लिए विज्ञापन निक ाले गए है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव आशीष कुमार व आंगनवाड़ी यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की विभागों ने विज्ञापनों 35000 न्युनतम आय का मापदंड रखा है। आशीष कुमार ने कहा की ये बिल्कुल प्रासंगिक नही है। आंगनवाड़ी यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने कहा की इन पदों पर जो लोग आवेदन करना चाहते उन्हे  35000 आय का  प्रमाणपत्र मिलना ही मुश्किल हो गया है। वर्तमान समय में 50000 से कम आय का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।   आशीष कुमार ने कहा की जब प्रदेश की सरकार ने हर श्रेणी के लिए आय की सीमा 50000 कर दी है जिसमे जो लोग बीपीएल में आते है उनको भी 50000 की आय सीमा रखी है तो सरकार को चाहिए की आंगनबाड़ी में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में भी आय सीमा को बढ़ा कर 50000 करनी चाहिए। पटवारी  तहसीलदार 35000 आय का प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करते है क्यूंकि वर्तमान में यह तर्क संगत नहीं है।
 सीटू जिला सिरमौर और आंगनबाड़ी  वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन ने मांग करते हुए क हा कि जिस केंद्र पर कार्यकर्ता का पद खाली हो उस केंद्र की  साहियका को कार्यकर्ता बनने के लिए जो वरिष्टता की सीमा रखी है वह भी तर्क संगत नही है। वर्तमान मे यदि कोई साहियका स्नातक है तो उसके लिए 5 साल, बारहवीं के लिए 8 साल और दसवीं पास के लिए 10 साल आंगनवाड़ी साहियका का अनुभव जरूरी है। आशीष कुमार ने कहा कि यह तर्क संगत नहीं है क्यूंकि अधिकांश साहिकाएं 6 महीने या साल कम होने से आजीवन कार्यकर्ता बनने से रह जाती है। इसलिए विभाग को चाहिए कि इस प्रकार की शर्तों को हटाया जाए ताकि शैक्षणिक योग्यता पुरी करने वाली सहियका कार्यकर्ता बन सके।