गुणात्मक शिक्षा देने के मकसद से निपुण कार्यक्रम के शुरू
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 2 अप्रैल 2023
जिला मुख्यालय नाहन में गुणात्मक शिक्षा देने के मकसद से शिक्षा विभाग द्वारा निपुण कार्यक्रम तहत एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। समग्र शिक्षा परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी राजीव ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारी व स्कूल के मुख्य अध्यापक हिस्सा ले रहे है। राजीव ठाकुर ने बताया कि निपुण कार्यक्रम के तहत पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्रों की गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में लक्ष्य अभ्यास कार्यक्रम बारे में विभाग द्वारा भेजे गए ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। राजीव ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेलकूद के प्रति भावना भी पैदा करना है और विभागीय निर्देशों के मुताबिक बच्चों की मासिक रिपोर्ट संबंधित ब्लॉक के बीआरसी को भेजने सुनिश्चित करनी होगी।