जिंदल संजीवनी हस्पताल शोल्टू में...... आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर....

जिंदल संजीवनी हस्पताल शोल्टू में...... आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर....

  अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर  , 19 जून - 2023
किन्नौर जिला स्थित जेएसडब्लयू परियोजना द्वारा आज जिंदल संजीवनी हस्पताल शोल्टू में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को परियोजना द्वारा जिंदल संजीवनी हस्पताल शोल्टू में निःशुल्क नेत्र जाँच प्रदान की गई।
इस शिविर में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लगभग 500 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। शिविर में 113 वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया। जाँच टीम में चंडीगढ़ कॉर्नीया केंद्र के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अशोक शर्मा, डॉ राजन शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान नेत्र जाँच के साथ-साथ अन्य दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गई। जाँच टीम ने लोगों को आँखों की सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।
इस शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख कौशिक मलिक ने जिंदल संजीवनी हस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन धर, सीएसआर प्रमुख दीपक डेविड एवं विभाग के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई व जाँच टीम में चंडीगढ़ कॉर्नीया केंद्र के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अशोक शर्मा, डॉ राजन शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
.0.