पांगी के आवासीय आयुक्त के निजी सचिव ने बांटी 7 लाख से अधिक राशि, क्या यह सुपर डीसी है : जनक राज
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला 11 अगस्त - 2023
भाजपा विधायक डॉ जनक राज ने कहा पिछले कल पांगी घाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की विषय पर कार्य करना शुरू कर दिया है।
यह व्यवस्था परिवर्तन ही तो है जिसमें एक आवासीय आयुक्त के निजी सहायक बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रमों में जाकर वित्तीय घोषणाएं कर रहे है, अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात कर रहे हैं। हम ऐसी स्थिति में सरकार से यह पूछना चाहेंगे कि उनको यह वित्तीय शक्तियां किसने प्रदान करी, कब प्रदान करी या यह कांग्रेस पार्टी के नारा व्यवस्था परिवर्तन का भाग है।
ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, भाजपा सरकार से पूछना चाहेगी कि यह क्या कारण रहे की ऐसे सरकारी अधिकारी को 7 लाख से अधिक राशि की घोषणा करने की शक्ति किसने प्रदान करें?
यह अधिकारी अगर सही प्रकार में देखा जाए तो सुपर डीसी लग रहा है।