5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी ........हिमाचल में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना.....,
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 04 जुलाई - 2023
हिमाचल प्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। प्रदेश में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
4,5,6,7 व 8 जुलाई के लिए राज्य में भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई। उधर, सोमवार रात को बिलासपुर के काहू में 75.0, कांगड़ा देहरा गोपीपुर 49.0 और सिरमौर केधौलाकुआं में 33.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। बरसात में नदी-नालों से दूर रहने व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों की ओर न जाने की सलाह दी है।
ट्रैफिक टूरिस्ट व रेलवे पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बरसात में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे ऊपरी शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिला में यात्रा करते समय मौसम और सड़क की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 व 1077 व स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि यात्रा करते समय अपने मोबाइल की जीपीएस लोकेशन हमेशा ऑन रखें। मौसम की पूर्व जानकारी के अनुसार ही यात्रा आरंभ करें।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगले चार से पांच दिनों में मानसून फिर सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इससे बिजली-पानी आपूर्ति बाधित होने, भूस्खलन, बाढ़ आने, कम दृश्यता जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी।
शिमला का न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 22.2, भुंतर 21.6, कल्पा 14.8, धर्मशाला 19.2, ऊना 22.0, नाहन 22.1, केलांग 14.2, पालमपुर 19.0, सोलन 20.0, मनाली 18.1, कांगड़ा 23.0, मंडी 22.7, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 22.0, चंबा 21.8, डलहौजी 15.1, जुब्बड़हट्टी 18.0, कुफरी 15.6, कुकुमसेरी 14.4, नारकंडा 13.8, रिकांगपिओ 19.3, सेऊबाग 21.5, धौलाकुआं 23.5, बरठीं 23.0, मशोबरा 17.1, सराहन 17.5 और देहरा गोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।