जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक,कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की परीक्षा
जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी है। रविवार 25 दिसंबर को पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (जेओए आईटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था।
इससे पहले विजिलेंस ने महिला कर्मचारी को पेपर लीक करते हुए चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हमीरपुर में सेवारत एक महिला कर्मचारी को में विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभी इस मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है।
जिस महिला को पकड़ा है, वह आयोग में बड़े पद पर तैनात है। महिला कर्मचारी पिछले काफी समय से चर्चा में थी। विजिलेंस की टीम आरोपी महिला के हाउस बोर्ड कॉलोनी में स्थित उसके क्वार्टर भी पहुंची है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती मामले में महिला कर्मचारी के तार जुड़ रहे हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस रेणू शर्मा ने कहा कि विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक होगी।