शिलाई में 5 जुआरी धरे 19 840 रूपये की करंसी बरामद की
नाहन, 17 जुलाई : पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की शिलाईबाजार मे रेस्ट हाऊस की तरफ स्थित एक मकान की पांचवी मंजिल के एक कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर पैसों पर जुआ खेल रहे हैं। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शिलाई बाजार स्थित उपरोक्त मकान में दबिश देकर 5 लोगों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा। एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे ताश के पत्तों सहित कुल 19,840 रूपये की करंसी बरामद की। एसपी ने बताया कि पांचों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में सार्वाजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कियाजाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।