चोईनाला में आल्टो कार हादसे का शिकार, 4 लोगों की मौत
अक़्स न्यूज लाइन,कुल्लु --12 अप्रैल
शुक्रवार को जिला कुल्लू में आनी क्षेत्र के राणाबाग-करशाला सड़क मार्ग पर चोईनाला में एक दर्दनाक हादसे में एक आल्टो कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की पुष्टि एसपी कुल्लु गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने की है। पुलिस ने हादसे के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों में वाहन चालक, 40 वर्षीय सुरेंद्र कुमार चालक पुत्र धर्मचन्द,36 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र मनसा राम निवासी बिशल, 43 वर्षीय बीर सिंह पुत्र मोती राम व 34 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी खनेरी डाकघर डिगेढ शामिल है।