ठेला के नजदीक टिप्पर खाई में गिरा,चालक की मौके पर मौत
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --12 अप्रैल
शिमला के ढली थाना क्षेत्र में पत्थरों से लदे टिप्पर के अचानक खाई में गिर जाने के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा बीती देर रात हुआ। मौत का शिकार हुए चालक की पहचान पूर्ण सिंह निवासी मैहली, शिमला के रूप में हुई है।
देर रात पुलिस की टीम ने मौके पर टिप्पर के चालक को मृत अवस्था में पाया।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।