गुरु रविदास प्रकाशोत्सव पर नाहन में ध्वजारोहण कार्यक्रम, विधायक कार्यक्रम ने शिरकत की

गुरु रविदास प्रकाशोत्सव पर नाहन में ध्वजारोहण कार्यक्रम,  विधायक कार्यक्रम ने शिरकत की
नाहन, 5 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- ऐतिहासिक शहर में संत गुरु रविदास का प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन रविवार क ो गुरु रविदास भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत की। विधायक अजय सोलंकी ने आज गुरु रविदास मंदिर में गुरु रविदास प्रकाश उत्सव की बधाई दी। सोलंकी ने विधानसभा चुनाव में समर्थन करने के लिए लोगों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र के लोगों का उन्हें विधानसभा चुनाव में भरपूर सहयोग मिला और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जाने का अवसर प्रदान किया। इस मौके कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी व समुदाय के लोग उपस्थित रहे।