उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने किया सेऊ बाग स्थित निर्माणाधीन दृष्टि बाधित आवासीय स्कूल का दौरा।
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 10 अप्रैल :
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज किया सेऊ बाग स्थित निर्माणाधीन दृष्टि बाधित आवासीय स्कूल का दौरा।उन्होंने निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि लाभर्थियों को इसका समय पर लाभ मिल सके।उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य का नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से दृष्टि वादित बच्चों को शिक्षा सुविधाओं के साथ साथ आवासीय सुविधा भी मिलेगी।
इस से पूर्व उपायुक्त ने ढालपुर स्थित विकलांग भवन, जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय , कामकाजी महिला होस्टल व नगर परिषद की निर्माणाधीन स्ट्रीट वैंडर मार्केट व पार्किंग का भी निरक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि विकलांग का जीर्णोद्धार कर एक और मंजिल का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने व इसका प्रकालन तैयार करने के लिए आवश्यक पग उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय व कामकाजी महिला हॉस्टल का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा।उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को इस दिशा में आवश्यक पग उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नगर परिषद कुल्लू द्वारा लाड़ा स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत निर्माणाधीन स्ट्रीट वैंडर मार्केट व पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य मे लगी बीएसएनएल को निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी,जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।