स्वतंत्रता दिवस पर अनुराग ठाकुर की नाहन वासियों को सौगात *नाहन में शुरू हुई अस्पताल (साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा) : राजीव बिंदल

स्वतंत्रता दिवस पर अनुराग ठाकुर की नाहन वासियों को  सौगात *नाहन में शुरू हुई अस्पताल (साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा) : राजीव बिंदल

आज़ादी के 75 बर्ष पूरे होने पर देशभर में अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाहन वासियों को अस्पताल ( सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा) का उपहार दिया है । 
 केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और खेल व युवा कार्यक्रम व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में समाजिक संस्था प्रयास द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना अस्पताल - सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए यह सेवा अब हिमाचल प्रदेश के शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी जनसाधारण को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी । इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ नाहन विधानसभा क्षेत्र मे ग्रामीण इलाकों के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा | 
शिमला संसदीय क्षेत्र का नाहन  तीसरा विधानसभा क्षेत्र है जो इस सेवा से जुड़ा है इससे पहले दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता इस सेवा का लाभ ले रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश का 28वा विधानसभा क्षेत्र है । 
इस सेवा के द्वारा जनता को घर द्वार पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ।
जिला हमीरपुर के अवाहदेवी से संचालित समाजिक संस्था “प्रयास” के सौजन्य से चलाई जा रही हैं इस योजना में दवा, डॉक्टर और स्वास्थ्य उपचार की सुविधा घर द्वार पर ही जनता को मिलनी आरंभ होंगी । जनता के स्वास्थ्य को जांचने की 40 प्रकार की रक्त जाँचे भी निःशुल्क की जाएंगी और उन जाँचो के आधार पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार एवं निःशुल्क दवाईयां मरीजों को दी जाएंगी । यह मोबाईल मेडिकल यूनिट हर दिन विधानसभा क्षेत्र के गावों मे जाकर जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी |

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वर्तमान मे विधायक नाहन राजीव बिंदल ने सेंकड़ों लोगों की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत हरिपुर खोल में स्वास्थ्य मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर इस सुविधा की शुरुआत की एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 80 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं 35 लोगों की रक्तजाँच की गई*

आज़ादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर नाहनवासियों को सौगात के रूप में इस सेवा की शुरुआत के लिए केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग सिंह ठाकुर का आभार  जताते हुए राजीव बिंदल ने बताया कि यह सुविधा जनता के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में एवं औद्योगिक क्षेत्र में जिन लोगों एवं कामगारों को हस्पताल तक पहुंचने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनको अब यह समस्या नही आएंगी, एवं गाँव गाँव मे जाकर यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा उनको अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी । 

राजीव बिंदल ने यह भी बताया कि मात्र 4 वर्षों में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने 6,22,354 किमी की दूरी तय करके 8 जिलों में लगभग 7,15,132 लोगों को उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई ।
 टीम ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई एवं वर्तमान मे भी कोविड़ टीकाकरण एवं कोविड़ जांच मे विभिन्न टीमे स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जनता को सुविधा उपलबद्ध करवाने मे सहयोग कर रही है । 

कोरोना महामारी के दौरान आपदा से बचाव हेतु भी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का सहयोग पूरे हिमाचल के साथ साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र को भी मिला था, जिसमे पीपीए किट्स, सर्जिकल मास्क, हैन्ड सैनिटाइज़र, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं अन्य जरूरत का सामान उनके प्रयासों से उपलबद्ध हुआ था | 
नाहन क्षेत्र को यह सुविधा उपलबद्ध करवाने के लिए राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रयास संस्था का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया |