पहल : मां रेणूका की आरती के लिए डीसी- एसडीएम ने देशी घी दान किया..आप भी करें मां को अर्पित..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 23अक्तूबर :
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दौरान श्री रेणुका माता मंदिर परिसर में हर रोज हवन व पूजा पाठ किया जाएगा तथा रोज शाम को माता रेणुका की आरती की जाएगी।
मेले के दौरान प्रतिदिन मां रेणुका झील में देसी घी के दिए प्रवाहित किए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा व एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने 5-5 किलो देशी घी दान किया है।
एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें । दानी सज्जन अपना योगदान देना चाहते हैं वे रेणुका विकास बोर्ड के कार्यालय में यथाशक्ति यथाइच्छा देसी घी दान करने की कृपा करें।




