आपदा से निपटने के लिए 9 सदस्यीय त्वरित प्रतिक्रिया दल किया गठित
 
                                अक़्स न्यूज लाइन, शिमला --11 जुलाई
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मानसून के चलते शिमला शहर में आपदा की स्थिति में राहत कार्यों हेतु गठित गृह रक्षकों के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के साथ आज यहां विशेष बैठक की।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि शहर में मानसून के दिनों में आपदा से निपटने के लिए गृह रक्षकों का 9 सदस्यीय दल बनाया गया है। इस दल को पूरा प्रशिक्षण दिया गया है और आपदा के समय यह दल लाईफ लाईन का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह दल कम से कम समय में आपदा स्थल पर पहुंचेगा ताकि राहत कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने दल को निर्देश दिए कि दल का हर सदस्य स्वयं सतर्क रहे और आपस में बेहतर संवाद स्थापित करते हुए आपदा में राहत कार्यों को पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि दल के पास अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे जोकि राहत कार्यों को पूर्ण करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया दल को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी असुरक्षित स्थानों पर एहतियात के तौर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा और त्वरित प्रतिक्रिया दल के सदस्य मौजूद रहे।
.0.
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            