कुल्लू के शेता फाट पीज में 74वां वृत स्तरीय वन मोहत्सव मनाया .......
अक्स न्यूज लाइन -- कुल्लू 31 अगस्त - 2023
वन विभाग कुल्लू वृत द्वारा आज कुल्लू के निकट शेता फाट पीज में आज 74वां वृत स्तरीय वन मोहत्सव मनाया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन,ऊर्जा ,पर्यटनव परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने की।
सीपीएस ने इस अवसर पर देवदार का पौधा रोपित किया।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में वन हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये कृतसंकल्प है ।तथा इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने वन विस्तार योजना आरम्भ की है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश वन क्षेत्र में विस्तार कर हरित क्षेत्र को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सामाजिक सहभागिता अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आज 5 हेक्टेयर क्षेत्र में 5500 देवदार व बान के पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने विभाग व लोगों से भी आग्रह किया कि जो पौध रोपण किया जा रहा है इस सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए प्रयास करेताकि इन्हें लगाने का फायदा हो सकें। उन्होंने कहा कि कहा कि कुल्लू वन वृत्त के तहत इस वर्ष 1653 हैट्रिक क्षेत्र में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 200 28 हैकटेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1653 हेक्टेयर क्षेत्र में 11 लाख 76 000 पौधे लगाए जाएंगे उन्होंने उन्होंने लोगों से जन्मदिन के अवसर पर एक बूटा लगाने का आग्रह किया ताकि था उम्र इसकी याद बनी रहे उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्र में पर्यटक को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं
पीज घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पीज से काइसधार के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण कार्यों पूरे होने के कगार पर है जिसका सितम्बर माह के मध्य तक लोकार्पण किया जाएगा। इस मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक कार्ट चलाई जाएगी।इस मार्ग को मठासुर तक बढ़ाया जाएगा उउन्होंने कहा कि पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग आरंभ की गई है वन उपमंडलाधिकारी एंजेल चौहान ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया ।पौधरोपण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पीज,बाइन, ढालपुर, सुल्तानपुर,राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, ओएलएस स्कूल के अलावा महिला मंडल,युवक मंडलो के सदस्य ने भाग लिया।
वन महोत्सव में एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां नगर परिषद कल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष किशन ठाकुर शमशी आईटीआई के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से श्याम चौधरी कुल्लू आईटीआई के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन शोध मुख्य अरण्यपाल मीरा शर्मा, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।