एसआईएस कंपनी द्वारा 200 सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती, 10 नवम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में होगा साक्षात्कार
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतनमान 17,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 से.मी., वज़न 56 से 95 किलोग्राम, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक रखी गई है। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों और दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित निर्धारित तिथि को रोजगार कार्यालय मंडी में उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिन का प्रशिक्षण शाहतलाई जिला बिलासपुर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान हॉस्टल, मैस, दो वर्दियां तथा प्रशिक्षण सुरक्षा किट की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। कंपनी के अनुसार प्रशिक्षण के लिए 13,850 रुपये शुल्क अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवाना अनिवार्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य देय नहीं दिया जाएगा।





