उचित मूल्य की दुकानों में हर माह 10 तारीख तक पहुंच रहा राशन जिला नियंत्रक ने कहा, 302 दुकानों के माध्यम से दी जा रही हैं खाद्य वस्तुएं
अक्स न्यूज लाइन -- हमीरपुर, 17 फरवरी 2023
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर में संचालित की जा रही उचित मूल्य की सभी 302 दुकानों में हर महीने की 10 तारीख तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन पहुंचाया जा रहा है। राशन की आपूर्ति में कोई भी विलंब नहीं हो रहा है तथा उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं का पूरा कोटा दिया जा रहा है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग राशन की समय पर आपूर्ति के लिए संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है और वह स्वयं हर माह यह सुनिश्चित करते हैं कि जिला की हर उचित मूल्य की दुकान पर सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं का उपभोक्ताओं का कोटा पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रावधानों और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ही ठेकेदारों के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों तक राशन पहुंचाया जाता है।
जिला नियंत्रक ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे हर महीने पहले हफ्ते के बाद अपनी-अपनी उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करें, ताकि माह के अंतिम सप्ताह के दौरान इन दुकानों में ज्यादा भीड़ न हो।