आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ - . शांडिल

आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ - . शांडिल

जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित बना रहे है कि प्रभावितों को उचित राहत एवं पुनर्वास के साथ-साथ सहारा मिले एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न राहत कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि प्राभावितों को शीघ्र उचित राहत मिल सके। 
इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कण्डाघाट उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहेड के गांव सवां के निवासी संजय 40 वर्ष व देवेंद्र 38 वर्ष पुत्र उमादत की ढांक से गिरने के कारण मृत्यु होने के पश्चात 50 हजार की राशि प्रदान की तथा उमादत और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत पड़ग की प्रधान मीरा देवी, उप प्रधान वेद प्रकाश, पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त, पूर्व उप प्रधान बालकृष्ण, परमानंद शर्मा, देवदत्त शर्मा, हरिदत्त, हरि किशन सहित डढ़ोग गांव के ग्रामीण, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, चिकित्सा अधीक्षक एस.एल वर्मा तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक अचल जिंदल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.0.