आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत उत्सव में ए वी एन स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा ....

आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत उत्सव में ए वी एन स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा ....

विद्यार्थियों में दिखा देश भावना का जोश ....नाहन, देश प्रदेश में आजादी के 75 वें साल में आयोजित होने वाले अमृत उत्सव के समारोहों के क्रम में आज नाहन में स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल ने आज एक तिरंगा यात्रा निकाली जो विद्यालय प्रांगण से आरम्भ होकर शहर के चौगांन ,दिल्ली गेट ,गुरुद्वारा साहिब ,लाइब्रेरी ,एस एफ डी हॉल ,कालिस्थान तालाब होते हुए विद्यालय प्रांगण में जाकर समाप्त हुई .विद्यालय के प्रधानाचार्य  के के चन्दोला के अनुसार आज उनके विद्यालय के छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के लगभग 600 विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को राष्ट्रभावना से जुड़ने का सकारात्मक संदेश दिया .

के  के चन्दोला के अनुसार आजादी के इस अमृत उत्सव के आयोजनों के संदर्भ में विद्यालयी बच्चों में अपने देश के प्रति सदभाव ,राष्ट्र चेतना ,एकता अखण्डता और आपसी सदभाव जगाने ओर अपने देश से प्रेम करने के उदेश्य से यह विशाल तिरंगा यात्रा आयोजित की गई ज़िसमे हर बच्चे के हाथों में तिरंगा था और दिल में राष्ट्र भाव साफ साफ दृष्टिगोचर हो रहा था .आज विद्यालय द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक डॉ.श्रीकांत , राजेश जसवाल, मो.क्यूँम ,अर्जुन सिंह ,सुनिता कांत ,सीमा ,नीलम ,सुनील  ठाकुर, दिनेश भारद्वाज और पारूल आदि ने किया .तिरंगा यात्रा से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संवोधित करते हुए उनहें एक अच्छा विद्यार्थी और अपने देश से प्रेम करने का संदेश दिया तथा समाज में एकता अखण्डता की भावना के प्रचार प्रसार का आह्वान भी किया ...