नाहन: ऑल्टो कार के डेश-बोर्ड से 281 नशीले कैप्सूल पकड़े, मोगीनन्द निवासी 2 आरोपी धरे..

नाहन: ऑल्टो कार के डेश-बोर्ड से 281 नशीले कैप्सूल पकड़े, मोगीनन्द निवासी 2 आरोपी धरे..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 दिसम्बर : 

कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर काली माता मंदिर के नजदीक पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक आल्टो कार की तालाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड के अंदर से 281 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।नपुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि  जिला सिरमौर में नशा माफिया की धरपकड़ के लिये गठित SIU टीम ने गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल व नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करने वालों तस्करों को लेकर मिली सूचना के बाद कार्यवाही करते हुए तरूण कुमार पुत्र श्री पाल सिंह निवासी मोगीनन्द, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हि0प्र0 तथा नैतिक श्रीवास्तव पुत्र श्री विपिन श्रीवास्तव निवासी गांव बदांयु बिजयनगर क्लोनी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश मोगीनन्द, तहसील नाहन को धर दबोचा है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से काली माता मंदिर के  पीछे गाड़ी नम्बर HR51AB-8735 ALTO में डौश बोर्ड से 10 स्ट्रिप्स में कुल 80 प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं तथा साथ ही 201 खुले कैप्सूल भी बरामद किये हैं । 

नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  पुलिस स्टेशन कालाअम्ब में ND&PS Act में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आरोपियों को रिमांड के अदालत में पेश किया जा रहा है। ताकि पता लगाया जा सके कि इनके इस अवैध धन्धे में अन्य कौन-2 लोग शामिल हैं व उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।