नाहन: विला राउंड में तेंदुओं की हलचल जारी,जंगली जानवरों को बना रहे निशाना.. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 दिसम्बर :
शहर की ऐतिहासिक विला राउन्ड सैरगाह के जंगल में तेंदुओं ने हलचल मचा रखी है। ऐसे में जिन लोगों ने तड़के सैर के समय इन तेंदुओं व इनके शावकों को देखा है उनमें दहशत का माहौल बना है।
मिली जानकारी के अनुसार तेंदुएं भोजन की तलाश में जंगली जानवरों को निशाना बनाते रहते हैं। ऐसी एक जंगली बिल्ली कोर्ट रोड़ पर डीआरडीए ऑफिस के नजदीक मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। लोगों ने बताया कि जंगली बिल्ली तेंदुए का शिकार बनी है।
लोगों ने बताया कि तेंदुएं ने इस पर हमला किया फिर कुत्ते इस बिल्ली को विला राउन्ड से उठा कर लाए इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में लोगों को घूमते समय राउन्ड में सतर्क, सचेत व सुरक्षित रहना चाहिए ।




