स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिला के 09 पंचायतों को मिला सम्मान.....
अक्स न्यूज लाइन - बिलासपुर, 19 सितंबर
बिलासपुर जिला में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2023
के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले 9 पंचायतो को अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डॉ0 नीधि पटेल ने जिला स्तर पर प्रशस्ती पत्र और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत जिन पंचायतों को ग्राम पंचायतों को एक सहकर्मी समीक्षा सर्वेक्षण में विभिन्न मापदंडों पर मूल्यांकित किया गया था और सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत संबंधित गतिविधियाँ और कार्य के लिए मानदंडों के आधार पर स्वच्छता में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान कर जिला में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर जिला की 09 पंचायतों को नवाजा गया।
खंडवार 2000 से 5000 के मध्य शीर्ष दर्जा प्राप्त पंचायत के अंतर्गत विकास खंड का घुमारवीं की हरलोग , पट्टा विकास खंड झंडूत्ता की बलोह , विकास खंड सदर हरनोड़ा विकास खंड श्री नैना देवी कुटेहला को समानित किया गया।
2000 से कम जनसंख्या में शीर्ष दर्जा प्राप्त पंचायतों में विकास खंड झंडूत्ता की बाला ,विकास खंड श्री नैना देवी की टोबा संगवाणा , विकास खंड सदर की कोठीपूरा विकास खंड झंडूत्ता की बेरिमियां को समानित किया गया ।
उन्होंने पंचायत के प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामाीण योजना के अलावा थीम आधार पर अपनी पंचायत में बेहतरीन कार्य जैसे - चाईल्डफ्रंेडली, कैच दी रेन व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भी उत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बिलासपुर से अधीक्षक श्री अमर सिंह, श्री सुनील कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ व रतन लाल, जिला एम0आई0एस भारत मिशन-ग्रामीण एवं श्री लेखराम, खण्ड समन्वयक भारत मिशन-ग्रामीण तथा ग्रामीण विकास अभिकरण बिलासपुर के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे