हर मंडल में धरना दर्शन करेगी भाजपा, तुगलकी फरमान ओका करेगी सामना • 25 दिसंबर 2022 को शिमला में होगी विधायक दल की बैठक
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि आज भाजपा ने वर्चुअल माध्यम से 2022 के सभी प्रत्याशियों की एक बैठक ली।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में 2022 के सभी प्रत्याशियों को बताया गया कि किस प्रकार से सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बदला बदली की भावना से काम कर रही है और अब एक भी मंडल पूरे प्रदेश के ऐसा नहीं रहा है जिसमें कोई डी नोटिफिकेशन नहीं हुई है।
आज 8 मंडलों में कुल मिलाकर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत प्रत्याशी एवं जिला इकाइयों ने एसडीएम एवं जिलाधीश महोदय के माध्यम से राज्यपाल को एपी नोटिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया।
आने वाले समय में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और हर मंडल में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम किए जाएंगे।
सुरेश कश्यप ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक 25 दिसंबर 2022 को शिमला पीटरहोफ में तय हुई है।
इस दिन विधायक दल के सदस्य सभी पहले मन की बात का कार्यक्रम सुनेंगे और उसके उपरांत विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार से अपनी कार्यशैली को हमारे सामने रखा है वह चुनौतीपूर्ण है और कुछ ही दिनों में जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश भर में सरकारी कार्यालयों को बंद करने की मुहिम चलाई है वह चौकाने वाली है।
उन्होंने कहा कि सरकार आनन-फानन में तुगलकी फरमान जारी कर रही है और उसका सामना करना हमारा कर्तव्य है।
भाजपा ने अपने कार्यकाल में कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया जो नोटिफिकेशन पूर्व सरकार के समय कार्यालय की हो चुकी थी उनको शुरू करने का काम हमने किया उनके लिए हमने धनराशि भी उपलब्ध करवाई।