आदर्श कारागार नाहन में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम संपन्न

आदर्श कारागार नाहन में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम संपन्न

नाहन, 22 दिसम्बर। यूको आरसेटी स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आदर्श कारागार नाहन परिसर में चलाए जा रहे 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम गत दिन संपन्न हुआ।
उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने इस अवसर पर 24 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
  संस्थान की निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 24 अभ्यार्थियों को को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्हें स्वावलम्बी व सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने बताया कि यूको आरसेटी समय-समय पर ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करता है।
  कारागार अधीक्षक ने भी 24 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया व उन्हें अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी।
  पर्यवेक्षक विष्णु देव मिश्रा ने प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की जानकारी प्रदान की।
  इस उपलक्ष्य पर एल.डी.एम यूको बैंक राजीव अरोड़ा,  युको-आरसेटी निदेशक जे.पी. सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।