सिरमौर में 3 मामलों में पुलिस ने चरस व नशीले कैप्सूलस की खेप पकड़ी, 3 आरोपी हिरासत में
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 08 अक्तूबर :
नशीले पदार्थों की तस्करी के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला सिरमौर में पुलिस ने 3 अलग अलग मामलों में के कालाअम्ब, शिलाई से चरस व नशीले कैप्सूलस की बड़ी खेप पकड़ी है । इन मामलों में 3आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिले के एसएसएपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस ने कालाअम्ब में बीती रात मीर पुर कोटला गुरुद्वारा के नजदीक जगदीश जोकि बोलेरो गाड़ी में चरस की खेप लेकर हरियाणा की तरफ जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम चरस बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में शिलाई पुलिस ने संतराम पुत्र सूरत राम निवासी कोटी बोंच के कब्जे से 31 ग्राम चरस व 2.378 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
मीणा ने बताया कि उधर कालाअम्ब पुलिस ने फैक्ट्री मजदूरों को नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले हरियाणा निवासी पर शिकंजा कसते है आरोपी विनोद कुमार निवासी दूर्गा कालोनी गाँव हमीद पुर,हरियाणा के कब्जे से 720 कैप्सूल व 63.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि सभी मामलों में पुलिस की कारवाई जारी है।