15 दिवसीय नवनियुक्त जेबीटी अध्यापक इंडक्शन प्रशिक्षण का समापन
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,30 सितम्बर :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दिनांक 16 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 15 दिवसीय नवनियुक्त जेबीटी अध्यापकों को इंडक्शन प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत नए भर्ती हुए अध्यापकों को उनकी नई भूमिका और कार्य वातावरण में समायोजित करने में सहायता करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई|
अध्यापक प्रशिक्षण समन्वयक संतराम शर्मा जी ने बताया कि इन 15 दिनों में अध्यापकों को स्कूल व्यवस्था एवं समग्र शिक्षा से जुड़ी सभी इंटरवेंशन की जानकारी विभिन्न विद्यालय से आए स्रोत समूह एवं डाइट प्रवक्ताओं के माध्यम से विषय वार विस्तृत रूप से जानकारी दी गई |
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में नवनियुक्त लगभग 67 अध्यापकों ने भाग लिया|आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को इस प्रशिक्षण का समापन जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट श्री हिमांशु भारद्वाज जी द्वारा किया गया उन्होंने सभी अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए कि इन 15 दिनों में यहां पर आपने जो भी प्रशिक्षण लिया है उसको आप अपने विद्यालयों में सुचारू रूप से अपनाएंगे |