चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सीमाएं सील
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सीमाएं सील कर दी है तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस, आईटीबीपी के जवान तैनात है। दूसरे राज्य से पांवटा साहिब में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। हरियाणा व उत्तराखंड राज्य के साथ लगता हुआ है। प्रशासन ने 150 से अधिक पुलिस जवान व 200 के करीब आईटीबीपी के जवान तैनात किए हुए है। प्रशासन ने हरियाणा राज्य से लगते हुए सीमा बहराल बेरियर व उत्तराखंड के साथ गौविंदघाट बेरियर पर पुलिस व आईटीबीपी के जवान तैनात किए हुए है तथा हरियाणा और उत्तराखंड राज्य से आ रहे वाहनों की जांच कर रहे है। हरियाणा व उत्तराखंड से पांवटा साहिब में शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए सख्ती की गई है।
पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में पुलिस व आईटीबीपी के 350 से अधिक जवान तैनात है। जो की दूसरे राज्य से हिमाचल में प्रवेश कर रहे वाहनों की सख्ती से जांच कर रहे है।